टिहरी:-जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से शक्ति केंद्र संयोजकों और प्रभारियों को किया संबोधित।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- पंकज भट्ट,टिहरी

टिहरी गढ़वाल:- आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख बीजेपी ने बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कमर कस चुका है।
कल बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की 70 विधानसभाओं को संबोधित किया और आगामी चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कसने को कहा।
वहीं कल टिहरी जनपद की 6 विधानसभाओं में भी इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया

टिहरी जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शक्ति केंद्रों के प्रभारी एवं संयोजकों सहित जिला व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया। भाजपाइयों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना।
टिहरी जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की वर्चुअल बैठक में विधानसभा क्षेत्र के सभी शक्ति केंद्रों के प्रभारी, संयोजक, जिला स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड में चारधाम को जोड़ने वाला ऑल वेदर रोड का अद्भुत काम हुआ है। केदारनाथ त्रासदी के बाद इसे सुव्यवस्थित रूप से निर्मित करने का कार्य स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथ में लिया। उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रारंभ की गई विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं का भी उल्लेख किया और कहा है कि यह योजनाएं धरातल पर उतर रही है, उन्होंने इसका श्रेय प्रदेश सरकार को दिया।

वहीं घनसाली में कार्यक्रम में शिरकत कर रहे घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस प्रकार से उत्तराखंड में संगठनात्मक संरचना को सुदृढ़ करते हुए उत्तराखंड के विकास की चर्चा की, वह हम सब लोगों के लिए अनुकरणीय है। हमें विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाना होगा। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष और घनसाली विधानसभा प्रभारी जयेंद्र सेमवाल ने किया। देवप्रयाग में चंद्रकिशोर मैठाणी और प्रताप नगर में नत्थी सिंह नेगी प्रभारी रहे ।

घनसाली विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्ष पार्टी प्रभारी जयेंद्र सेमवाल, और विस्तारक रोहित रावत कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद रहे।

वहीं इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता, जि.प.स. नरेंद्र रावत , जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, सोहन लाल खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष प्रताप सजवाण, रामकुमार कठैत, गिरीश नौटियाल, बीजेपी कार्यकर्ता दर्शन लाल आर्य, अजीत नेगी, कर्ण घणाता, विक्रम असवाल, प्रमोद बिष्ट, महिमा नंद बंगुड़ा, तेजराम सेमवाल, अनिल चौहान, आदित्य जोशी, विक्रम घणाता, राजेंद्र सिंह, गजेंद्र असवाल, मोर सिंह रावत, रुकम लाल राही, भगीरथ राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरस्वती मैठाणी, सुषमा देवी, मीना देवी, महामंत्री आरती रतूड़ी, लक्ष्मी देवी आदि लोग मौजूद रहे ।