टिहरी गढ़वाल:- उत्तराखंड राज्य में बीते बुधवार से मौसम काफी खराब बना हुआ है और इस बीच मौसम विभाग द्वारा भी लगातार चेतावनी जारी की जा रही है। उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल में मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 सितंबर को जनपद के अन्तर्गत कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसे देखते हुए बृजेश भट्ट, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 13 सितंबर (शुक्रवार) को जनपद अन्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है ।
अतः मौसम विभाग की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट) को देखते हुए उपरोक्तानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र दिनांक-13 सितम्बर, 2024 (शुक्रवार) को बन्द रहेंगे। आदेश का अनुपालन न करने वाले प्रबन्धक / प्रधानाचार्य की लापरवाही से यदि कोई घटना घटित होती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।