टिहरी:- जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, आईसीयू और सीटी स्कैन पर लटका है ताला।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज स्वास्थ्य

टिहरी गढ़वाल:- जिला अस्पताल नई टिहरी बौराड़ी के पीपीपी मोड से हटने के चार माह बाद भी व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रही है अस्पताल की आईसीयू यूनिट बंद पड़ी है। सीटी स्कैन की सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पा रही है। अल्ट्रासाउंड भी सप्ताह में केवल दो दिन खानापूर्ति के लिए हो रहे हैं। बाल रोग, फिजिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक समेत एक दर्जन से अधिक डॉक्टरों के पद रिक्त चल रहे हैं। स्टॉफ नर्स के भी 40 पद खाली पड़े हैं।
आपको बता दें कि जिला अस्पताल बौराड़ी में डॉक्टरों के 25 पद सृजित हैं जबकि सीटी स्कैन, आईसीयू यूनिट के लिए भी अलग से स्टाफ समेत नर्स के 65 पद हैं लेकिन पीपीपी मोड से हटने के बाद अधिकांश पद रिक्त हैं। अल्ट्रासाउंड के लिए भी नरेंद्रनगर अस्पताल से वैकल्पिक व्यवस्था पर सप्ताह में दो दिन रेडियोलॉजिस्ट बौराड़ी आते हैं। पीपीपी मोड से हटने के बाद से सीटी स्कैन और आईसीयू यूनिट बंद पड़ी है। जिले के जाखणीधार, भिलंगना, प्रतापगर, चंबा समेत अन्य क्षेत्रों से आ रहे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है जिससे उन्हें ऋषिकेश, देहरादून आदि अस्पतालों में रेफर होना पड़ रहा है
वहीं कमल सिंह महर, वरिष्ठ नागरिक का कहना है कि जिला अस्पताल पर पूरे टिहरी जिले की बड़ी आबादी निर्भर है लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी है। सरकार को जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक से लेकर अन्य स्टाफ की तत्काल तैनाती करनी चाहिए।
वहीं चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल बौराड़ी डॉ.अमित राय का कहना है कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक से लेकर अन्य स्टाफ की नियुक्ति को लेकर शासन से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। उम्मीद है कि शासन समस्याओं के समाधान का निर्णय लेगा।