टिहरी:- घनसाली पुलिस ने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं व जनता को किया ह्यूमन ट्रैफिकिंग साईबर अपराध व नशे आदि के प्रति जागरुक।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- आज दिनांक 07/09/2021 को तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में टिहरी पुलिस की एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा थाना घनसाली पुलिस के साथ संयुक्त रुप से थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला एवं चमियाला बाजार में जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में संयुक्त टीम द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा बाजार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व आम जनता को ह्यूमन ट्रैफिकिंग,साईबर अपराध,सोशल मीडिया,यातायात नियमों,नशे के दुष्प्रभाव एवं आपदा के समय बरती जानी वाली सावधानियों के प्रति जागरुक किया गया।
इसके अतिरिक्त टीम द्वारा सभी को किसी भी प्रकार के अपराध, आपात-स्थिति या अन्य किसी अवैध गतिविधि की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन पर देने का अनुरोध किया गया।


इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला में 350 से अधिक छात्र-छात्राऐं एवं शिक्षकगण मौजूद रहे,जबकि बाजार क्षेत्र में 80 से अधिक गणमान्य एवं संभ्रात व्यक्तियों द्वारा जनजागरुकता कार्यक्रम का लाभ लिया गया।

पुलिस टीम

1- आर. के. सकलानी, प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, टि0ग0।
2- श्री शिवमोहन शाह, थानाध्यक्ष घनसाली, टि0ग0।
3- उपनिरीक्षक हरीश गैरोला, प्रभारी एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स, थाना घनसाली, टि0ग0।