टिहरी गढ़वाल:- आज दिनांक 25 सितंबर को सूचना प्राप्त हुई कि कोई वाहन तहसील नैनबाग अंतर्गत मरोड़ पुल के समीप खाई में गिरी हुई मिली है। छानबीन करने पर पता चला कि उक्त कार सवार 02 दिनों से गायब थे जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे।
चौकी इंचार्ज द्वारा बताया गया है कि कार में सवार दोनों व्यक्तियों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की जरुरत है, क्योकि कार बहुत गहरी खाई में गिरी हुई है।
कार मरोड़ बैंड नैनबाग से लगभग दो-तीन किलोमीटर आगे जमुना नदी में नीचे खाई में गिरी हुई है।
मौके पर पहुंचे टीम ने पाया कि वाहन के टूटे हुए शीशे लाइट आदि दिखाई दिये। वाहन संख्या UK08AY1973 दुर्घटनाग्रस्त हालत में पड़ा मिला, जिसमें दो व्यक्ति मृत अवस्था में मिले हैं।
इस संबंध में जनपद देहरादून से गुमशुदा होने संबंधी सूचना प्राप्त हुई। गुमशुदा के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं।
विवरण गुमशुदा /मृतक
1-विजय वालिया पुत्र रामचंद्र वालिया उम्र लगभग 53 वर्ष निवासी- ग्राम सेवला कल पटेल नगर देहरादून
2- पवन कुमार पुत्र रतन सिंह उम्र 67 वर्ष लगभग निवासी-जगजीतपुर कनखल हरिद्वार
वाहन संख्या UK 08 AY 1973 किया सोनेट की जानकारी प्राप्त हुई जो मौके पर परिजनों द्वारा दी गई , मौके पर राजस्व व पुलिस टीम मौजूद है। एसडीआरएफ टीम बड़कोट उत्तरकाशी से रवाना होकर रेस्क्यू कार्य कर रही थी खाई अधिक गहरी होने के कारण रैस्क्यू का कार्य बंद कर दिया गया है रैस्क्यू कार्य प्रातः 6 बजे से पुनः किया जाएगा।