टिहरी:-जन सुविधा कल्याण शिविरों का विकासखंड वार होगा आयोजन,दिव्यांगजनों का निशुल्क बनाया जाएगा विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) कार्ड।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- जनपद में दिव्यांगजनों की विशिष्ट पहचान को चिन्हित किए जाने, एकरूपता व पारदर्शिता बनाए जाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने,विभागीय योजनाओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण, नवीन आवेदन पत्र तथा आधार कार्ड की तर्ज पर दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) शिविर के माध्यम से निशुल्क बनाए जाने हेतु 04 अगस्त से विकासखण्डवार विशेष जन सुविधा कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों के आयोजन हेतु जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा रोस्टर जारी किया गया है। जिसके तहत 04 अगस्त को जाखणीधार, 09 अगस्त को चम्बा, 12 अगस्त को देवप्रयाग, 17 को कीर्तिनगर, 20 को प्रतापनगर, 23 को भिलंगना, 26 को फकोट, 31 को थौलधार व 01 सितंबर को विकासखण्ड कार्यालय जौनपुर में जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है।
प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान ने बताया कि आधार कार्ड की तर्ज पर दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांगजन का उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है। दिव्यांगजन अपने दस्तावेज ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी या परिजन के माध्यम से शिविर में उपलब्ध करवा सकते है। आवश्यक दस्तावेजों में दिव्यांगजन का दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल प्रति व छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड की छाया प्रति एवं एक सादे कागज में अभ्यर्थी के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान सहित पत्रों के साथ शिविर में उपस्थित होकर यूडीआईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा दिव्यांगजन ऑनलाइन वेबसाइट www.swavlambancard.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं।