टिहरी गढ़वाल:- जनपद टिहरी के बौराड़ी में बीती 24 जून को खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली ने तेज कार चलाकर तीन लोगों को कुचलने के आरोप में पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है।
वहीं घायल बालम सिंह सजवाण की पत्नी ने खंड विकास अधिकारी के खिलाफ नई टिहरी पुलिस थाने में एक और मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप लगाया गया है कि नगर पालिका रोड पर तीन लोगों को कुचलने से पहले कार चालक खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली ने एक व्यक्ति बालम सिंह सजवाण को टक्कर मारी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
कोतवाली निरीक्षक योगेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि घटना के बाबत कमला सजवाण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 जून शाम को उनके पति बालम सिंह सजवाण सत्येश्वर महादेव मंदिर के नीचे वाली सड़क पर घूम रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। उन्होंने दोषी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि टिहरी जिले में 24 जून को भीषण हादसा हो गया था। तेज रफ्तार कार ने एक महिला समेत दो बच्चियों को रौंद दिया था। इस दुर्घटना में महिला और दोनों बच्चियों की मौत हो गई थी। इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी कार ने टक्कर मारी थी। उन लोगों को हल्की चोटें आई थी। टिहरी के बौराड़ी की वाली 36 वर्षीय रीना नेगी अपनी भतीजियों अग्रिमा और अन्विता के साथ नगर पालिका कार्यालय रोड पर टहल रही थी। इसी समय खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली की बेकाबू कार ने इन लोगों को रौंद दिया था।
इसके बाद पुलिस ने खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच में पता चला कि जिस समय बीडीओ डीपी चमोली कार चला रहे थे, वो नशे में धुत थे। इस कार दुर्घटना का डरावना वीडियो सामने आया था। पुलिस ने डीपी चमोली को हिरासत में लेकर 25 जून को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया था। इसके बाद बीडीओ डीपी चमोली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।