टिहरी:- भाजपा के वर्तमान विधायक से एक प्रवासी ने पूछे कड़े सवाल, विधायक हड़बड़ाहट में भाग निकले, देखिये वीडियो।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:– विधानसभा चुनाव मतदान की तिथि नजदीक आ रही है और नेता अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिये घर-घर जा रहे हैं, इस बार का चुनाव इस मायने में भी खास है क्योंकि इसमें सोशल मीडिया के माध्यम से पहली बार इतने बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार हो रहा है।
कई जगह से सिटिंग प्रत्याशियों के विरोध के वीडियो भी जनता के सामने आ रहे हैं।
एक ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी को गाँव में कुछ लोगों ने प्रचार के समय रोक कर बड़े सलीके से कुर्सी पर बिठा कर सवाल पूछे।
पहले तो विधायक जी को लगा कि वह आसानी से गाँव के भोले भाले लड़के को जवाब दे देंगे, पर जब उस लड़के ने विकास की बात की, हर-घर-नल , हर-घर-जल परियोजना की बात की तो विधायक जी सकपका गए, अंत में जब विधायक जी से कोरोना काल के बारे में पूछा गया तो विधायक के समर्थकों ने विनोद कण्डारी के नाम के नारे लगाकर माहौल संभालना चाहा पर गाँव का वह व्यक्ति सवाल पूछता रहा तो विधायक जी ने वहां से मौका देख कर भागने में ही अपनी भलाई समझी।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि देवप्रयाग विधान सभा में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जनता में काफी रोष है। जनता का मानना है कि त्रिवेंद्र रावत के मुख्यमंत्री काल मे जब टिहरी से एनसीसी अकादमी को पौड़ी शिफ्ट किया गया तो विनोद कण्डारी द्वारा विरोध करने के बजाय,एनसीसी अकादमी पर आंदोलन कर रहे अपनी ही विधानसभा के आंदोलनकारियों से अकादमी खुलने का जीओ दिखाने के लिए कह कर उन आंदोलनकारियों का अपमान भी किया गया और आज उन्हें जनता के कड़वे सवालों को झेलना पड़ रहा है।

देखिये वीडियो