अजब-गजब:- पांच माह पूर्व सेवा निवृत्त हुए शिक्षक का कर दिया प्रमोशन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज शिक्षा

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल घनसाली
Exclusive news

घनसाली:- शिक्षा विभाग की लापरवाही से जहां आजकल शिक्षकों के प्रमोशन में हुई भारी गड़बड़ी के मामले को लेकर प्रदेश सरकार की किरकिरी हो रही हो तो ऐसे में विकासखंड भिलंगना भी कैसे अछूता रह सकता है। यहां पर भी विभाग के उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों ने पांच माह पूर्व स्वेच्छा से सेवा निवृत्त हुए शिक्षक को टिहरी जनपद के एक रा0उ0मा0वि में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात कर पदोन्नति कर दी है।
मामला भिलंगना विकासखंड से जुड़ा हुआ है। राजकीय इंटर कालेज केमरा केमर में शिक्षक मोहर सिंह निरंजन ने शिक्षा विभाग में एक लम्बी सेवा देने के बाद अपनी इच्छा से सेवा निवृत्त होने का निर्णय लिया था। जिस का पत्र उन के द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को 2 फरवरी 2021 को दिया गया था। जिस पर विभाग ने पत्र को स्वीकार करते हुए उन्हें 31मार्च 2021 को सेवा निवृत्त कर दिया था। लेकिन पांच माह बाद जब शिक्षा विभाग ने 23 जुलाई 2021 को पूरे प्रदेश में अध्यापकों के प्रमोशन की लिस्ट जारी की तो पता चला कि सेवा निवृत्त हो चुके शिक्षक को विभागीय अधिकारियों के द्वारा टिहरी जनपद के रा0उ0म0वि0 कन्थर जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रधााध्यापक के पद पर तैनात कर दिया गया है। ऐसे कई मामले आजकल शिक्षा विभाग में प्रमोशन को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है ।

आखिर विभाग की इतनी बड़ी फौज आखिर क्या कर रही है । कहीं ऐसा तो नहीं कि अब शिक्षा विभाग के अधिकारी भी लिस्ट को बिना जाचे परखे सिर्फ कॉपी पेस्ट कर आगे सरकाने का काम करने ने लगे है। शासन स्तर पर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो सकती है। उधर इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली ने बताया कि यह प्रकरण शासन स्तर का है।