अजब गजब:- बुजुर्ग पिता ने कर दी अपनी 2 करोड़ की संपत्ति जिलाधिकारी के नाम।

उत्तराखंड देश देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

आगरा:- एक बुजुर्ग पिता ने संपत्ति सिर्फ इसलिए जिलाधिकारी के नाम कर दी, कि वह अपने बेटों से परेशान है। उस बुजुर्ग का कहना है कि बेटे उसका बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखते मजबूरी के चलते वह अपने भाइयों के साथ गुजर-बसर कर रहा है। उनके दो बेटे व तीन बेटियां हैं, जिन्होंने इस बुजुर्ग पिता को ठुकरा दिया है। बुजुर्ग व्यक्ति ने वसीयत की कॉपी भी आगरा सिटी मजिस्ट्रेट को सुपुर्द कर दी है। 225 वर्ग गज की प्रॉपर्टी आगरा के जिलाधिकारी के नाम लिखवा दी है। इस संपत्ति की कीमत लगभग करीब 2 करोड़ रु है।

आपको बता दें कि 88 वर्षीय बुजुर्ग गणेश शंकर पांडेय पेशे से व्यापारी हैं, वह उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के छत्ता थाना क्षेत्र के पीपल मंडी के रहने वाले है। उनकी रावत पाड़ा चैराहे पर तम्बाकू की दुकान है। उन्होंने बताया कि वह अपने भाई नरेश शंकर पांडे, रघुनाथ और अजय शंकर के साथ मिलकर 1983 में 1000 गज जमीन खरीदकर भव्य व शानदार मकान बनवाया था। इस मकान की कीमत लगभग 13 करोड़ है। वक्त के साथ चारों भाइयों ने अपना बंटवारा कर लिया। वर्तमान में गणेश शंकर चौथाई मकान के मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग 02 करोड़ है।

उनके दो बेटे व तीन बेटियां हैं। कोई भी उनका सही से ख्याल नहीं रखता है। एक बार तो उन्हें घर से निकालने का प्रयास भी किया गया। इसमें उनकी पत्नी ने भी साथ दिया। परिवार के लोगों ने नाता तोड़ लिया है। फिलहाल वह अपने भाइयों के साथ रह रहे हैं। बेटों परेशान होकर वह अपने हिस्से की संपत्ति को आगरा के जिलाधिकारी के नाम करने का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि गणेश शंकर ने अपनी वसीयत में लिखा है कि वह मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। जब तक मैं जिंदा हूं। अपनी चल और अचल संपत्तियों का मालिक व स्वामी रहूंगा। मरने के बाद मेरे हिस्से की जिलाधिकारी आगरा के नाम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अगस्त 2018 में उन्होंने डीएम आगरा के नाम मकान की वसीयत कर दी थी।