देहरादून:- महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मोनाल हाल में चल रही वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को मेडल खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रदान किए। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली।
खेल मंत्री रेखा आर्या शनिवार को वेट लिफ्टिंग की प्रतियोगिताओं के मैच देखने पहुंची थी। वह करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक फाइनल मुकाबलों को देखती रही और अंत में उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए। प्रदेश की खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से रूबरू मिलकर 38 वें राष्ट्रीय खेलों में मिल रही रहने, खाने, ठहरने, आने-जाने की सुविधाओं पर भी चर्चा की। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खिलाड़ियों ने उन्हें यह बताया है कि यहां मिल रही खेल वह अन्य सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जैसी है। खेल मंत्री ने विजेताओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल देखने आ रहे दर्शकों को भी कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाए। खेल मंत्री का कहना था कि सुरक्षा व्यवस्था सजग होनी चाहिए लेकिन सुरक्षा दर्शकों के आने में बाधा नहीं बने।
इस अवसर पर GTCC अध्यक्ष सुनैना प्रकाश, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, भगवान कार्की व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
=====================================
कहा, देवभूमि के पदक वीरों को नमन
देहरादून: प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है। शनिवार को प्रदेश के खिलाड़ियों ने वुशु में दो सिल्वर और पांच ब्रांज मेडल जीते। इसके अलावा बैडमिंटन में भी प्रदेश को दो सिल्वर मेडल हासिल हुए हैं।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 38 में राष्ट्रीय खेलों में आज उत्तराखंड की झोली पदकों से भरने के लिए सभी होनहार पदक वीरों को हार्दिक बधाई देती हूं। उन्होंने कहा कि शनिवार को वुशु में अलंगबम चानू और महरबम ने सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, साथ ही साहिल कुरेशी, लविश कुंवर , शुभम, नीरज जोशी और कार्तिक थापा ने वुशु में ब्रांज मेडल जीते। खेल मंत्री ने कहा कि बैडमिंटन में उत्तराखंड की पुरुष और महिला टीमों ने सिल्वर मेडल जीतकर देवभूमि को गौरवान्वित किया है।
खेल मंत्री ने कहा कि शनिवार को हमारे कई खिलाड़ी मामूली अंतर से गोल्ड जीतने से चूक गए, उम्मीद है कि आगे की स्पर्धाओं में खिलाडी बडी संख्या में गोल्ड भी जीतेंगे।