देहरादून:- उत्तराखंड के कला जगत, संगीत जगत के साथ ही समूचे उत्तराखंड लिए बड़ी दुखद खबर है।
उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। ये जानकारी पर्वतीय नाट्य मंच के अध्यक्ष अभिनेता बलदेव राणा ने अपने फेसबुक के माध्यम से दी है। उन्होंने जानकारी दी कि गीता ने अपने आवास पर आख़री सांस ली।
आपको बता दें कि गीता उनियाल पिछले कई वर्षों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। गीता उनियाल का निधन उत्तराखंड की संस्कृति के लिए बड़ी क्षति है। जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है।
गीता उनियाल को 2020 में उन्हें कैंसर ने जकड़ लिया था, एक बार सफल सर्जरी होने के बाद दोबारा वे कैंसर ग्रसित हो गईं. उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में उनका सफर 20 साल का है. जिसमें 5 बड़े पर्दे की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इन 20 साल में वह अनगिनत गढ़वाली म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी हैं.
गीता उनियाल उत्तराखंड इंडस्ट्री के प्रति कई वर्षों से समर्पित हैं. उन्होंने उत्तराखंडी गीतों में अपने अभिनय से मुकाम हासिल किया है औऱ दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. उनके फैंस उन्हें और उनके अभिनय को काफी पसंद करते हैं. गीता नौपटिया घघरी, स्याली रोशनी, तेरी खुद समेत कई उत्तराखंडी गीतों अभिनय करती नजर आ चुकी हैं।
देवभूमि ई मीडिया टीम की तरफ से गीता उनियाल को भावभीनी श्रद्धांजलि।