दुःखद:- ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, मां की मौत, बेटे की हालत गंभीर

उत्तराखंड देहरादून पौड़ी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

श्रीनगर:- चौरास पुल पर सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रक और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मां की मौत हो गई, जबकि बेटे का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक श्रीकोट निवासी सागर जुगरान अपनी मां रोशनी जुगरान (45) के साथ बाइक पर किसी काम से श्रीनगर जा रहा था। दोनों जैसे ही चौरास पुल पर पहुंचे, तभी उनकी टक्कर रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहे ट्रक से हो गई।
इस हादसे के बाद मौके पर ही लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने वहीं पर ट्रक चालक को पकड़ लिया। वहीं मौके पर कुछ लोगों ने तत्काल घायल अवस्था में मां-बेटे को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
इस हादसे में उपचार के दौरान रोशनी जुगरान की मौत हो गई थी, जबकि उनके बेटे सागर जुगरान की हालत गंभीर बताई जा रही है।  परिजनों ने ट्रक चालक राकेश दत्त के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले में श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।