दुःखद:- उत्तरकाशी धराली के बाद अब चमोली के थराली में फटा बादल, भारी नुकसान की आशंका।
चमोली:- थराली में फटा बादल, एक लड़की के मलबे में दबने की सूचना,एक व्यक्ति बताया जा रहा है लापता।
थराली (चमोली)- 23 अगस्त 2025
डी0सी0आर0 चमोली द्वारा अवगत कराया गया है कि थराली तहसील अन्तर्गत टूनरी गदेरा में बादल फटने की सूचना है।
तहसील थराली परिसर मे काफी मलबा आ गया है तथा घरो मे भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर मे कुछ गाड़िया भी मलबे मे दबी है,सागवाड़ा गावं मे एक ब्यक्ति के मलबे मे दबने की सुचना है। वहीं थराली के सगवाड़ गाँव में 20 वर्षीय लड़की की मलवे में दबने की सूचना है।
तहसील थराली मे हुए नुकशान का विवरण
1- थराली बाजार, कोटदीप तहसील थराली परिसर मे काफी मलबा आ गया है तथा घरो मे भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर मे कुछ गाड़िया भी मलबे मे दबी है।
2- सागवाड़ा गावं मे एक लड़की के भवन के अंदर मलबे मे दबने की सुचना है.
3- चेपड़ों बाजार मे कुछ दुकान मलबे के कारन छतिग्रस्त हुई है एवं 01 ब्यक्ति के लापता होने की सुचना है।
4- थराली ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा मे बंद है।
5- थराली सागवाड़ा मार्ग भी बंद है।
6- sdrf गौचर से घटना स्थल के लिए रवाना हुई है।