दुःखद:- घनसाली के युवक पर पंजाब में बदमाशों ने किया धारदार हथियार से हमला, युवक की इलाज के दौरान मौत।

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज

दुःखद:- घनसाली के युवक पर पंजाब में बदमाशों ने किया धारदार हथियार से हमला, युवक की इलाज के दौरान मौत।

अंबाला/ पंजाब:– लूटपाट के इरादे से हाईवे स्टार ढाबा के काम करने वाले युवक की दो बाइक सवार चार बदमाशों ने छाती में चाकू मारकर हत्या कर दी।

टिहरी गढ़वाल के घनसाली ग्राम-तिसरियाड़ा (बासर) निवासी 30 वर्षीय साहिल बिष्ट बुधवार रात 11 बजे ढाबे पर काम करने के बाद अपने कमरे पर जा रहा था।

करीब 200 मीटर की दूरी पर ही चार बदमाशों ने छीनाझपटी का प्रयास करते हुए चाकू से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए खून से लथपथ हालत में ही साहिल होटल में भागा। घायल अवस्था में साहिल को शहजादपुर सीएचसी से चंडीगढ़ पीजीआई भेज दिया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। शहजादपुर थाना पुलिस ने होटल के कोषाध्यक्ष पंकज की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर लूटपाट व हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

बेहोश होकर जमीन पर गिर गया था साहिल :
छाती पर हमले के बाद खून से लथपथ हालत में साहिल होटल में पहुंच गया था। कोषाध्यक्ष पंकज से चंद सेकेंड बात करने के बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया था। सीसीटीवी फुटेज में भी खून से लथपथ हालत में साहिल कैद हो गया था। तभी होटल का स्टाफ कार के जरिये शहजादपुर सीएचसी ले गए थे। उधर, सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे।

दो साल से होटल पर करता था तंदूर का काम
शिकायतकर्ता पंकज ने बताया कि साहिल मूलरूप से टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था। दो साल से होटल पर तंदूर शैफ का काम कर रहा था। शहजादपुर में ही एक कमरा किराये पर लेकर रहता था। रोजाना की तरह वह काम खत्म करने के बाद बुधवार रात को होटल से घर जा रहा था।

लूट के इरादे से दो बाइक सवार चार बदमाशों ने साहिल की हत्या की है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों का ठोस सुराग लग सके। – अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर, शहजादपुर