गणतंत्र दिवस विशेष:- आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालसी में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया वहीं जूडो के डेमो प्रदर्शन से बच्चों को आत्म रक्षा के अभ्यास को भी दिखाया गया साथ ही शिक्षा व खेल के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
जिसमे विगत वर्ष में कक्षा 10 में 19 एवं कक्षा 12 में 10 बच्चे प्रथम स्थान पर आए थे जिसमें कक्षा 10 में तीन बच्चों ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जो एक बड़ी एवं उपलब्धि है कि ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्र पर जो कार्य हो रहा है उसमें कलसी विद्यालय के बच्चे अपनी सर्वश्रेष्ठता सिद्ध कर रहे हैं।
इसी प्रकार खेल के क्षेत्र में मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना में 13 बच्चे सफल रहे एवं उन्हें प्रतिमाह ₹2000 प्राप्त हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जूडो में विपिन कक्षा 11 एवं अयान अली कक्षा 10 तथा राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में दीक्षा शर्मा कक्षा 9 ने प्रतिभाग कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं मुख्य अतिथि के रूप में एसएमसी अध्यक्ष तथा विद्यालय के पूर्व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
इसके साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय पूर्व छात्र रहे जो आज वकालत की पढ़ाई करके वकील के रूप में स्थापित हो चुके हैं ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।