हकीकत:- विकास के दावों से कोसों दूर टिहरी का यह गांव,सड़क न होने से प्रसव पीड़ा में पांच घण्टे पैदल चलकर अस्पताल पहुंची महिला।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- आजादी के 75 सालों के बाद भी उत्तराखंड में आज भी ऐसे कई गांव हैं जहां सड़क नहीं पहुंच पाई है। गांवों तक सड़क नहीं होने से बीमार बुजुर्ग और महिलाओं के प्रसव के दौरान बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है।
वहीं ताजा मामला टिहरी जनपद के धनौल्टी का है जहां सड़क के अभाव में प्रसव पीड़ा में तड़पती अंजू देवी ने धनौल्टी लग्गा गोठ से रात में 5 घंटे का पैदल सफर तय कर अस्पताल पहुंची।

आपको बता दें कि धनौल्टी लग्गा गोठ निवासी सोनू गौड़ की धर्मपत्नी अंजू देवी की 22 जून रात को प्रसव पीड़ा होने पर रोड न होने के कारण पैदल ही रात्रि के करीब 11 बजे धनौल्टी लग्गा गोठ से पैदल जंगल के बीचों बीच से उबड़ खाबड़ रास्ते होते हुए निकले और धनौल्टी पहुंचते-पहुंचते 5 घंटे का समय लग गया। रोड ना होने के कारण सोनू गौड़ अपनी धर्मपत्नी अंजू देवी को सुनसान उबड़ खाबड़ जंगल के रास्ते से होते हुए रात्रि में सुबह 4 बजे धनौल्टी पहुंचे। उसके बाद प्राइवेट वाहन से मसूरी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पहुंचते ही उनका प्रसव हो गया। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। सोनू गौड़ ने अपनी पीड़ा को रात्रि में ही वीडियो के माध्यम से समस्त जनप्रतिनिधियों और सरकारी नुमाइंदों तक पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के दावे तो बहुत करती है लेकिन हकीकत यह है कि हम आजादी के बाद भी गुलामी की राह झेल रहे हैं। सड़क न होने के कारण लोगों को आज भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी धनौल्टी लग्गा गोठ क्षेत्र में कई लोगों ने समय रहते इलाज न मिलने के कारण रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।
धनौल्टी लग्गा गोठ राजस्व ग्राम क्षेत्र के अंतर्गत चूलीसैंण चोरगढ़, झालकी, पिरियांणा आदि तोकों में लगभग 250 से अधिक लोग रहते हैं। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धनौल्टी से लगा हुआ क्षेत्र है, जहां पर उच्च अधिकारीगणों का राजनेताओं का आना जाना लगा रहता है। सड़क की मांग को लेकर लोगों ने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन वादों के सिवा कुछ भी हाथ न लगा। जिसका खामियाजा गांव की भोली भाली जनता को पैदल चलकर व समय पर स्वास्थ्य उपचार ना मिलने के कारण अपनी जान गवांकर भुगतना पड़ रहा है।

वहीं धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि लग्गा गोठ गांव सड़क निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई के मानक के अंतर्गत नहीं आ रहा है। गोठ गांव सड़क का मामला मेरे संज्ञान में है। शासनस्तर पर इसके लिए पैरवी की जा रही है। लोनिवि से गोठ गांव के लिए सड़क बनाने का सर्वे करवाया जाएगा।