गर्व के पल:- टिहरी के इन भाई-बहन ने किया प्रदेश एवं क्षेत्र का नाम रोशन, सेना में बने अफसर।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- देहरादून में कल शनिवार को आयोजित हुए आईएमए पासिंग आउट परेड में जहां देश के 288 जवान सेना मे अफसर बने हैं वहीं उनमें 33 जवान उत्तराखंड से भी शामिल हुए हैं। उत्तराखंड के युवाओं में सेना में अफसर बनने का जज्बा और जुनून का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। उन्हीं 33 युवाओं में से एक युवा राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग विधानसभा में कीर्तिनगर विकासखंड के कानोली गांव का निवासी बादल कठैत भी हैं जो आईएमए की पासिंग परेड में शामिल होकर सेना में अफसर बन गए हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं बादल कठैत की। सबसे खास बात तो यह है कि बीते फरवरी में बादल की बहन मेघा कठैत मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में शामिल हुईं है। दोनों भाई बहनों के सेना में शामिल होने पर परिवार वाले एवं क्षेत्र के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बादल के पिता परमवीर कठैत टिहरी के कीर्तिनगर नागराजाधार कड़कोट इंटर कॉलेज में सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण राष्ट्रपति पुरस्कार द्वारा सम्मानित भी है। तथा अपने क्षेत्र में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्य भी कर रहे हैं।


आपको बताते चलें कि बादल कठैत की प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के ब्लॉसम स्कूल से पूर्ण हुई है । इसके पश्चात बादल ने देहरादून से इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान बादल सेना में अफसर बनने की तैयारी भी करने लगे। बादल ने एनडीए की परीक्षा पास करके आईएमए में टेक्निकल ग्रेड में प्रवेश लिया । बेटे तथा बेटी की इस उपलब्धि से पिता परमवीर कठैत तथा माता सुनीता कठैत का सर गर्व से ऊंचा हो गया है। दोनों भाई-बहनों ने अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि राज्य को भी गौरवान्वित होने का मौका दिया है।