धरना प्रदर्शन:- महाविद्यालय को प्रांतीयकरण की मांग को लेकर छात्रों का धरना जारी, सीएम को लिखा खून से ज्ञापन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज शिक्षा

घनसाली :- विकासखंड भिलंगना के बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में विगत 18 दिनों से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रसंघ अध्यक्ष अशुतोष बिष्ट के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मांगे ना मानने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर ज्ञापन भेजा।

सबसे बड़े विकासखंड भिलंगना के एक मात्र उच्च शिक्षा के केंद्र बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष बिष्ट राजकीयकरण की मांग को लेकर 18 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही होती नजर नही आ रही है।
वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष बिष्ट, बबीता राणा, नीलम राणा ने खून से लिखा हुआ ज्ञापन उपजिलाधिकारी घनसाली के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।

उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि क्षेत्रीय जनता व छात्र छात्राएं विगत सात वर्षों से महाविद्यालय को राजकीयकरण की मांग करते आ रहे हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भी महाविद्यालय को राजकीयकरण की घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक घोषणा भी धरातल पर नहीं उतर पाई, वहीं उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है तो कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता सुमित गंवाणी, नीलम राणा, बबीता राणा, कुलदीप रावत, सुमित, आदि लोगों के हस्ताक्षर थे।