पंचायत चुनाव:- भिलंगना ब्लॉक में मनमाने ढंग से वसूला जा रहा था अदेयता प्रमाण पत्र जारी करने का चार्ज, डीएम ने लिया संज्ञान हुई कार्यवाही।
घनसाली/ टिहरी:- सोशल मीडिया पर अदेयता प्रमाणपत्र के लिए अधिक धनराशि की मांग वाला वीडियो वायरल होने पर डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी निकिता खंडेलवाल ने भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय घनसाली में इस कार्य के लिए तैनात पांच कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से चुनाव से हटा दिया गया है। डीएम ने जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
डीडीओ मोहम्मद असलम ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया कि भिलंगना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अदेयता प्रमाण पत्र जारी किए जाने के लिए नियुक्त कार्मिकों द्वारा अनाधिकृत रूप से प्रत्याशियों से 50, 100 और 150 रुपये की मांग की जा रही है जबकि जिला पंचायत बोर्ड द्वारा अदेयता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने के लिए 50 रुपये की धनराशि निर्धारित की गयी है। जिसे नियमानुसार जिला पंचायत के सुसंगत मद में जमा किया जाता है। वायरल वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत अदेयता प्रमाण पत्र के लिए नियुक्त कार्मिकों द्वारा मनमाने रूप से धनराशि की मांग की जा रही है। जिसे डीएम ने भ्रष्ट आचरण का द्योतक बताया है। डीएम ने निर्देश दिए कि इस कार्य में संलिप्त कार्मिकों को चुनाव के किसी भी कार्य से अगल रखा जाए। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है। साथ ही सभी बीडीओ को मामले में चेतावनी देते हुए निगरानी के निर्देश दिए हैं।