विकासखण्ड भिलंगना के 59 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ही ले पाएंगे कल शपथ, जानिए क्यों?
186 में से सिर्फ 59 प्रधानों का होगा शपथ
बाकि पंचायतों में उप-निर्वाचन के बाद होगा गठन
टिहरी गढ़वाल/ घनसाली:- प्रदेश के सबसे बड़े विकासखंड भिलंगना की ग्राम पंचायतों में प्रधान पद की शपथ ग्रहण प्रक्रिया अधूरी रह गई है। पूरे विकासखण्ड में कुल 186 ग्राम पंचायतों में से केवल 59 ग्राम प्रधान ही पद की शपथ ले पाएंगे। शेष पंचायतों में वार्ड सदस्य पूरे न होने के कारण प्रधान और अन्य पदाधिकारी शपथ नहीं ले सकेंगे।
खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विपिन सिंह ने बताया कि जिन पंचायतों में वार्ड सदस्यों की संख्या पूरी नहीं हुई है, वहां उप निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शपथ ग्रहण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही उप निर्वाचन की विज्ञप्ति जारी की जाएगी, जिसके बाद खाली पदों को भरा जा सकेगा और पंचायतें पूरी तरह कार्य करने लगेंगी।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायतों का अधूरा गठन विकास कार्यों में अड़चन डाल सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन, रोजगार सृजन, मनरेगा, पेयजल और सड़क जैसे बुनियादी कामों में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम रहती है। ऐसे में वार्ड सदस्य और प्रधान पद खाली रहने से गांवों का विकास कार्य प्रभावित होगा।
आपको बता दें कि भिलंगना विकासखंड राज्य का सबसे बड़ा विकासखण्ड है और यहां पंचायतों की संख्या भी सबसे अधिक है। इस कारण अधूरे पंचायत गठन का असर पूरे ब्लॉक के जनजीवन पर पड़ेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उप निर्वाचन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए, ताकि पंचायतें सुचारू रूप से कार्य कर सकें।