NSS सामाजिक सेवा के साथ व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण सोपान: विनोद शाह
घनसाली:- पी.एम.श्री राजकीय इंटर कॉलेज केमरा (केमर) में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर में तीसरे दिन घनसाली जन संघर्ष मोर्चा तथा इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के महासचिव विनोद लाल शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
विनोद शाह ने कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर बच्चों को विभिन्न सामाजिक कार्यों के साथ ही व्यक्तित्व विकास करने का भी सुनहरा अवसर प्रदान करता है। उन्होंने सभी स्वयंसेवियों से समाज में मौजूद विभिन्न कुरीतियों को दूर करने हेतु शिक्षा के माध्यम से जागरुकता फैलाने की बात भी कही।
इस मौके पर मौजूद इंद्रमणि बडोनी कला-साहित्य मंच के कोषाध्यक्ष एवं युवा कवि मनोज रमोला ने कहा कि यह विशेष शिविर अपने विभिन्न रचनात्मक कौशलों एवं नेतृत्व क्षमता के विकास में अहम भूमिका निभाता है।
इसके साथ ही हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली के अध्यापक एवं अंबेडकर जन विकास समिति के सचिव बॉबी श्रीवाल ने अपनी कविता के माध्यम से बच्चों को सुंदर कार्यक्रम की बधाई दी तथा इस विशेष शिविर के अनुभवों से जीवनोपयोगी सीख लेने की बात कही।
इस अवसर पर विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल शाह, सह-कार्यक्रम अधिकारी प्रीति रावत तथा NSS के पूर्व मंडलीय प्रभारी देवेंद्र तनवर, अभिनव, प्रिंश सहित सभी स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
