मदद की दरकार:- घर के कमाऊ सदस्य की दुर्घटना में दुःखद मौत से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा परिवार, आप भी मदद को बढ़ाएं हाथ।

आर्थिक मदद उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल

घनसाली/ चमियाला:- विकासखण्ड भिलंगना के ग्राम पंचायत सिल्यारा निवासी मूकबधिर स्व0 कुशाल सिंह रावत पुत्र स्व0 सुंदर सिंह रावत उम्र लगभग 58- 60 वर्ष को दिनांक 9 अप्रैल 2023 को दोपहर 3 बजे के लगभग गाँव के पास मुलांनी तोक में चमियाला-घनसाली मोटरमार्ग पर ईंट से भरे बेकाबू ट्रक चालक ने टक्कर मारकर फरार हो गया था। जिससे उनका बायां पैर जांघ से वाहन के टायर के नीचे आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया था व ट्रक चालक घटनास्थल से ट्रक लेकर फरार हो गया था जिसे 3 किलोमीटर आगे चमियाला में स्थानीय युवकों द्वारा पकड़ लिया गया था।

घनसाली:- घनसाली-चमियाला मोटरमार्ग पर बेलगाम ट्रक ने एक व्यक्ति को मारी टक्कर, इलाज के दौरान दुःखद मौत।

वहीं घायल कुशाल सिंह को तत्काल ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर हिमालयन अस्पताल जोलीग्रान्ट देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया।
जिसे आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा चंदा इकठ्ठा कर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घायल कुशाल सिंह की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों की सलाह पर जौलीग्रांट अस्पताल में इलाज के दौरान पैर को शरीर से अलग करना पड़ा। डॉक्टर का कहना था कि पैर जांघ से इस तरह से टूट रखा है कि इसे अलग करना ही पड़ेगा। क्योंकि 3 बजे से रात 8 बजे तक खून बंद ही नही हो रहा था व हार्ट बीट बहुत ही माइनर थी।
घायल कुशाल सिंह को ओटी से ऑपरेशन के बाद करीब 11 बजे रात्री आईसीयू में शिफ्ट किया गया परन्तु बड़े संघर्ष के बाद घायल कुशाल सिंह करीब 3:10 बजे सुबह जिंदगी से जंग हार गए।

आपको बता दें कि स्व0 कुशाल सिंह मूकबधिर थे जो कि बोल व सुन नही सकते थे। वह अपने पीछे एक बेटा 21 साल का जो कि दिमागी कमजोर है व पत्नी जो कि अस्वस्थ रहती है को छोड़ गए है। जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है क्योंकि पूरे परिवार का भरण पोषण वह अकेले ही करते थे। परिवार पर गहरा संकट आ गया है ।
वहीं इनके परिवार के लोग व रिश्तेदार भी अपने स्तर से मदद कर रहे हैं।
हमारा आप सभी से निवेदन है कि हम सब इस गरीब, असहाय परिवार की गहरे संकट में साथ दें। आप से जितना हो सकता है इस गरीब परिवार की आर्थिक मदद को हाथ आगे बढ़ाएं जिससे परिवार की थोड़ा आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

आप आर्थिक मदद हेतु सीधे स्व0 कुशाल सिंह की पत्नी के के खाते में मदद भेज सकते है जो कि निम्न है-
यह खाता दोनों पति-पत्नी का साझा खाता है।

कुशाल सिंह / कीड़ी देवी
खाता संख्या: 31021539877
IFSC: SBINO006687
भारतीय स्टेट बैंक चमियाला

और जिन मददगारों को खाते में डालने में परेशानी आ रही हो वह ग्राम सिल्यारा निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता व सबके सुख-दुःख में साथ देने वाले अनूप बिष्ट (Anoop Bisht) के गूगल पे नम्बर 8979030125 पर भी मदद भेज सकते है।
आप सभी से निवेदन है कि जो भी अपने स्तर से पीड़ित परिवार को मदद भेज रहे है वह मदद भेजी गई राशि का स्क्रीन शॉट अनूप बिष्ट के व्हाट्सएप नम्बर 8979030125 अवश्य भेजें।