आंदोलन:- भिलंगना ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग के NHM संविदा कर्मियों का आंदोलन जारी, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी।

उत्तराखंड जन समस्या टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- टिहरी के विकासखंड भिलंगना में विगत 10 दिनों से उत्तराखंड के एनएचएम स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की हड़ताल लगातार चली आ रही है किंतु कोई भी सरकार के नुमाइंदे इनकी सुध लेने को तैयार नहीं है।
आपको बता दें कि विकासखंड भिलंगना में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल स्थिति में है। जिससे छोटी सी बीमारी पर भी मरीजों को रैफर किया जाता है। जिसका जीता जागता उदाहरण भिलंगना विकासखंड का पीपीपी मोड पर संचालित सीएचसी बेलेश्वर है। जहां आये दिन स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में मरीजों को रैफर पर रैफर किया जाता है और सुविधाओं के नाम पर हर दूसरे दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा को बंद किया जाता है जिससे दूर दराज से आई गर्भवती महिलाओं को बिना अल्ट्रासाउंड के बैरंग लौटना पड़ता है। जिससे आये दिन जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
वहीं दूसरी ओर जो NHM के कर्मचारी लगातार कोविड-19 के दौरान अपनी सफल स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे थे वह आज सरकार की अनदेखी के कारण पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 10 दिनों के बाद भी एनएचएम स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की हड़ताल उग्र तरीके से जारी है।
भिलंगना ब्लॉक के अध्यक्ष डॉ0 अनुभव कुड़ियाल ने बताया की कर्मचारियों द्वारा उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए मिले प्रसस्ति पत्र पहले ही विरोध स्वरूप प्रभारी चिकित्साधिकारी को वापस लौटा दिए गए है पर सरकार द्वारा अब तक भी आश्वासन मात्र मिल रहा है जो कि बहुत ही निंदनीय है। डॉ0 कुड़ियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आज स्वास्थ्य मंत्री व निदेशक एनएचएम उत्तराखंड से वार्ता के लिए बुलाया गया है।

ये है दो सूत्रीय मांगे:-

1- हरियाणा की तर्ज पर कर्मचारियों को ग्रेड पे दिया जाए।

2. एचआर पॉलिसी लागू की जाए।

डॉ0 अनुभव कुड़ियाल ने कहा कि सरकार आज एनएचएम कर्मियों के लिए कोई सकारात्मक निर्णय नही लेती है तो आंदोलन को और उग्र कर दिया जाएगा व कर्मचारी भूखहड़ताल भी करने को बाध्य होंगे। यदि सरकार का यही हाल रहा और उनकी मांगे नहीं मानी गई तो स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सेवा के लिए बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
इस आंदोलन में उपस्थित कर्मियों में डॉ0 मंजरी,डॉ0 हुकम सिंह, लक्ष्मण कैंतुरा, अनिल रमोला, नरेंद्र बिष्ट , दुर्गेश ,मोनिका कोठियाल , विनीता राणा,प्रवीण, शेलेन्द्र ,किशन,राकेश,अमिता, सोनम, सुनीता डसीला,आदि NHMकर्मी मौजूद थे।