लोकसभा चुनाव:- टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी खेल सकती है नया दांव, राजनीतिक गलियारों में इन दो नामों पर चर्चा।

अल्मोड़ा उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- उत्तराखंड में बीजेपी साल 2014 और 2019 में पांचों लोकसभा सीट जीतने में कामयाब रही है। पार्टी की कोशिश है कि 2024 में भी इसी परफॉर्मेंस को बरकरार रखे। इस बीच लोकसभा चुनाव में इस बार कई नए चेहरों को टिकट दिए जाने की भी चर्चाएं हैं। वैसे तो 5 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने टिहरी लोकसभा सीट पर महिला को टिकट देकर लोकसभा पहुंचाया है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर दो बीजेपी महिला नेत्रियों की चर्चा है।

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का नाम राजनीतिक गलियारों में जोर-शोर से चल रहा है तो वहीं टिहरी लोकसभा सीट पर टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की सक्रियता भी चर्चाओं में है। माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी कुछ नए चेहरों को लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए ला सकती है। इसमें टिहरी लोकसभा सीट पर पिछले कई बार से सांसद रहीं माला राज्य लक्ष्मी शाह को लेकर लोगों की नाराजगी को देखते हुए टिकट में बदलाव की संभावना है।

जाहिर है कि महिला सांसद का टिकट कटता है तो किसी मजबूत दावेदार महिला को ही विरासत सौंपी जा सकती है। सोना सजवाण की पार्टी कार्यक्रमों में सक्रियता की वजह से भी उनका नाम चर्चाओं में है। बताया जा रहा है कि टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण को मिला इशारा ही उनकी इस सक्रियता की वजह है।

वहीं दूसरी तरफ अल्मोड़ा आरक्षित सीट है और इस सीट पर फिलहाल अजय टम्टा सांसद हैं। यहां भी लोगों की नाराजगी की वजह से टिकट बदले जाने को लेकर राजनीतिक रूप से चर्चाएं चल रही है। ऐसे में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का नाम जोर-शोर से लिया जा रहा है। हालांकि वो बात अलग है कि रेखा आर्या ने इन चर्चाओं को खुद से अलग करते हुए पार्टी हाईकमान स्तर पर होने वाले फैसले का पालन करने की बात कही है। रेखा आर्या का कहना है कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वह उसका निर्वहन कर रही हैं और आगे भी कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो वो उसे निभाएंगी।

वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पार्टी हाईकमान इन दो चर्चित चेहरों पर मुहर लगाएगी।