घनसाली:- घनसाली विधानसभा के ग्राम पंचायत सेंदुल में आज अभी दिन में तेंदुए के देखे जाने से इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई है। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।
आपको बता दें कि सेंदुल के ग्रामीणों द्वारा अपने खेतों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेतों के चारों ओर तार के जाले लगाए हुए है जिसमे तेंदुआ फंसा है। जिसका वीडियो ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है तो वहीं वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं ।
तेंदुए के देखे जाने के बाद से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास जारी है। वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है, जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता है ग्रामीणों को खेतों की तरफ ना जाने की सलाह दी गई है।