पहल:- नशामुक्ति की ओर बढ़ती भिलंगना की ग्राम पंचायतें, अब ग्राम पंचायत सौंप ने लगाया शराब पर प्रतिबंध।
ग्राम प्रधान गिरिराज बिष्ट की अध्यक्षता में ग्रामवासियों की बड़ी पहल।
घनसाली/ चमियाला:- घनसाली विधानसभा के गांवों में शराब के दुष्प्रभाव को देखते हुए शराबबंदी अभियान में जुड़ने वाले गांवों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विवाह समारोह और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब का प्रचलन बढ़ने से चिंतित ग्रामीण कॉकटेल प्रथा को पूरी तरह से बंद करने को आगे आ रहे हैं। भिलंगना ब्लॉक में गोंनगढ़ पट्टी के कोट गांव के बाद अब क्षेत्र का सौंप गांव भी शराब बंदी मुहिम में शामिल हो गया है।
ग्राम पंचायत सौंप के ग्राम प्रधान गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों ने एकजुट होकर ग्राम पंचायत की सीमा के अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री, भंडारण व सेवन सहित शादी समारोह की मेहंदी रस्म, दुरागामन, जन्मदिन और चूड़ाक्रम संस्कार सहित अन्य किसी भी सार्वजनिक व निजी कार्यक्रम में शराब का प्रचलन पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है। जो कि एक सराहनीय पहल है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि फैसले का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही 51 हजार रुपये की धनराशि दंड स्वरूप वसूल की जाएगी। ग्राम पंचायत का यह फैसला दो जनवरी से लागू किया गया है।
