टिहरी गढ़वाल:- पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाएं किसी से छुपी नहीं है। जिस वजह से स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में कई बार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती हैं। जिसका मुख्य कारण पहाड़ों में डॉक्टर की कमी और समय पर जांच ना होना शामिल है। ऐसे में अगर नौकरशाही एक कदम आगे बढ़ाते हुए पहल करें तो फिर सिस्टम को कुछ हद तक बदला जा सकता है।
ऐसा ही एक कदम टिहरी जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार ने उठाया है। डॉ0 सौरभ गहरवार जिले की कमान संभालने के साथ-साथ मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि टिहरी जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार ने टिहरी जिला अधिकारी के पद की जिम्मेदारी संभालते ही टिहरी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी बेहतर करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसके लिए वे अब हर रविवार को जिला अस्पताल बौराड़ी में बैठकर मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर इलाज करेंगे। आज रविवार को भी उन्होंने 22 मरीजो का अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन किया। जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार एक रेडियोलॉजिस्ट भी हैं। वह मानव धर्म को देखते हुए टिहरी जिले की प्रशानिक जिम्मेदारियों के बीच अब जिला अस्पताल में मरीजों का भी ध्यान रखते हैं।
डीएम सौरभ गहरवार ने मीडिया को बताया कि अगर रविवार को कोई प्रशानिक काम नहीं पड़ा तो मेरा प्रयास रहेगा कि मैं प्रत्येक रविवार को जिला अस्पताल बौराड़ी में बैठकर मरीजों का अल्ट्रासाउंड करूं। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है।
वहीं, जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस डॉ अमित राय ने कहा जिला अधिकारी का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। वह जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए भी मानव धर्म निभा रहे हैं। वे रेडियोलॉजिस्ट होने के साथ-साथ वह मरीजों के बारे में भी सोचते हैं। इससे कहीं ना कहीं जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी होगी। साथ ही अन्य लोगों को भी उनसे प्रेरणा मिलेगी। जिलाधिकारी की यह नई पहल बहुत ही प्रशंसनीय है। जिसकी हर तरफ वाहवाही हो रही है।