पहल:- तहसील घनसाली व बालगंगा के इंटर कॉलेजों में शिविर लगाकर बनेंगे बच्चों के प्रमाण पत्र, देखिए शिविर का रोस्टर।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के आदेश संख्या / 91 /वाचक/2022-22 दिनांक नई टिहरी, अक्टूबर 2022 के अनुपालन में तहसील घनसाली एवं तहसील बालगंगा में स्थित इण्टरमीडिएट विद्यालयों में कक्षा-12 में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के स्थायी निवास / जाति प्रमाण पत्र /आय प्रमाण पत्र उनके विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों द्वारा आवेदन करने के उपरान्त उक्त प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने है, इस कार्य हेतु विद्यालयवार समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति में सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य, सम्बन्धित नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारी, सम्बन्धित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक एवं सम्बन्धित विद्यालय के आस-पास के सी.एस.सी. सेन्टर के प्रतिनिधि को नामित किया गया है। समिति के समस्त सदस्यों को निर्देशित किया जाता है कि सलंग्न रोस्टर के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही समस्त प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया जाता है कि आप कक्षा-12 में अध्ययनरत समस्त छात्र / छात्राओं को प्रति प्रमाण पत्र 30 रूपये शुल्क, प्रमाण पत्रों को जारी करने हेतु आवश्यक अभिलेख व प्रमाण पत्र बनाये जाने की तिथि से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे उक्त कार्य दिनाँक 31.10.2022 तक शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है।

देखिए शिविर लगने का तिथिवार रोस्टर