हिमांचल भूस्खलन अपडेट:- अब तक 13 लोगों के शव बरामद,13 घायलों को किया गया रेस्क्यू,राहत एवं बचाव कार्य जारी।

देश ब्रेकिंग न्यूज हिमांचल प्रदेश

हिमांचल:- हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 16 दिन बाद एक बार फिर लोगों पर मौत का पहाड़ टूटा है। बुधवार सुबह करीब 12:45 बजे के आसपास भावानगर से 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसरी के पास यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस (एचपी25ए-3048), टिपर, दो कारों, सूमो और अखबार की गाड़ी पर चट्टानें गिर गईं, जिसमें कुल मिलाकर 13 लोगों की मौत हो गई है। 40 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है जबकि 13 घायलों को मलबे से निकाल लिया गया है। गुरुवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज हो गया है।

एनएच के करीब 100 मीटर हिस्से पर टनों के हिसाब से मलबा और चट्टानें गिर गईं। रात 9:00 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे को हटाकर टिपर, दो कारों और एक सूमो को निकाल लिया गया है। हालांकि, टीमें अभी बस को नहीं खोज पाई हैं। दिन में ड्रोन की मदद से भी बस को खोजा गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। रात को एनएच से करीब 400 मीटर नीचे उतरकर टीमें सतलुज नदी के पास भी पहुंचीं पर बस का कोई सुराग नहीं मिला। सेना, आईटीबीपी की तीन बटालियनों के 200 जवान, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू करे दिया है।

बस के ड्राइवर-कंडक्टर समेत 13 घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भावानगर पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। दिन में राहत-बचाव कार्य तेजी से चलता रहा लेकिन पहाड़ से पत्थर गिरने से रेस्क्यू अभियान में परेशानी आती रही। बारिश ने भी बचाव कार्य में बाधा डाली। बताया जा रहा है कि बस मूरंग से रिकांगपिओ पहुंची, जहां सवारियां बैठाने के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 22 सवारियां बैठी थीं। अभी तक चार पुरुषों, पांच महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद किया गया है। एक शव बाद में भी मिला। सभी मृतक हिमाचल के निवासी थे।

मोदी-शाह ने जयराम से फोन पर ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोन कर राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली है। पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। शाह ने भी आईटीबीपी के डीजी से बात कर मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

मदद करें कार्यकर्ता : नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि किन्नौर जिले में भूस्खलन बेहद परेशान करने वाला है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित क्षेत्र में हरसंभव मदद करने के लिए कहा है।

मृतकों और घायलों की सूची मृतक

1. रोहित, पुत्र स्व. सैंज राम, उम्र 22-25, गांव क्याओ रामपुर
2. विजय कुमार (32), पुत्र जगदीश चंद, निवासी झोल जिला हमीरपुर
3.मीरा देवी, पति चंद प्रकाश, गांव ननसपो, तहसील निचार
4.नितिशा, पुत्री प्रीतम सिंह, गांव सुगरा, जिला किन्नौर
5. प्रेम कुमारी,पत्नी सनम, भाटू गांव लबरंग, जिला किन्नौर
6.कमलेश कुमार, पुत्र शिव राम, गांव रेछूता, सोलन
7.वंशिका, पुत्री विपिन, गांव सापणी, किन्नौर
8. ज्ञान दासीए पत्नी भाग चंद, गांव सापणी किन्नौर
9.देवी चंद, पुत्र धर्मसुख, गांव पैलिंगी, किन्नौर
10. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
11. मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है।
12. शिनाख्त नहीं
13.शिनाख्त नहीं

घायलों की सूची
1. प्रशांत, पुत्र तिलक राज गांव ढेला जिला ऊना।
2. वरून मेनन, पुत्र सतीश चंद, गांव ढेला, जिला ऊना।
3. राजेंद्र , पुत्र रमेश चंद, गांव टिक्कर, डाकघर भलेट, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर।
4. दौलत, पुत्र अभिचंद, गांव पानवी, तहसील निचार, जिला किन्नौर।
5. चरण जीत सिंह, पुत्र गुरूदयाल सिंह, निवासी ललीनकाला, डाकघर भूलेपूर, तहसील सरड़, जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब।
6. चालक मोहिंद्र पाल, पुत्र मुंशी राम, गांव चिला, डाकघर नवा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर।
7. परिचालक गुलाब सिंह, पुत्र जाकी राम, निवासी वयामला, तहसील सदर, जिला मंडी।
8. सवीन शर्मा, पुत्र नवीन, नेपाल।
9. जापती देवी, पत्नी कर्मानंद, गांव बौंडा, तहसील रामपुर, जिला शिमला।
10. चंद्र ज्ञान, पुत्र शम्मुराम, निवासी रूशखलंग, डाकघर ज्ञाबुंग, तहसील पूह, जिला किन्नौर।
11. अरूण, पुत्र हीरा लाल, निवासी बौंडा, तहसील रामपुर, जिला शिमला।
12. अनिल कुमार परिचालक अंजली बस।
13. कलजंग नेगी, निवासी स्कीबा, तहसील मूरंग, जिला किन्नौर।