रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल,घनसाली
घनसाली/टिहरी:- भिलंगना प्रखंड में बुढ़ाकेदार के तिनगढ़ ,जखन्याली और मुयालगांव में दैवीय आपदा से प्रभावितों की मदद में प्रशासन के साथ-साथ अब अन्य कई संगठन भी आगे आ रहे है।
बीते सोमवार को भिलंगना प्रखंड के राजकीय शिक्षक संघ ने भी आपदा प्रभावित जखन्याली के लोगों को राहत सामग्री के साथ ही कुछ राहत राशि भी दी हैं।
भिलंगना प्रखंड के बुढ़ाकेदर,तिनगढ़, जखन्याली और मुयाल गांव में आई भारी दैविय आपदा से प्रभावित लोगों की मदद में भिलंगना क्षेत्र का राजकीय शिक्षक संघ भी आगे आया है। बीते सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ भिलगंना ने ग्राम पंचायत जखन्याली के 16 परिवारों और मुयाल गांव के एक परिवार को राहत सामग्री के साथ साथ कुछ सहायता राशि नगद के रूप में भी दी हैं जिसमें जखन्याली में पीड़ित परिवार कलावती देवी को 21 हजार और जसोदा देवी को 11 हजार की आर्थिक सहायता धनराशि दी गई है। बाकी 16 परिवारों को जरूरत के मुताबिक अन्य राहत सामग्री दी गई हैं। वही मुयाला गांव में अनिता देवी पत्नी सत्या नंद को 11 हजार की आर्थिक सहायता राशि दी गई है।
राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष लोकेंद्र रावत ने बताया कि इस से पूर्व हमारे शिक्षक संघ के द्वारा बुढ़ाकेदार क्षेत्र के प्रभावित गांव तिनगढ़ में भी लोगो की यथा संभव मदद करने का प्रयास किया गया है। भिलंगना शिक्षक संघ ने ढाई लाख से अधिक धनराशि इकट्ठा कर आपदा प्रभावित लोगो की मदद करने में लगा हैं।
उन्होंने कहा कि प्रभावितों के प्रति शिक्षक संघ इस दुःख की घड़ी में पूरी तरह से खड़ा हैं।
इस मौके पर धनी राम अंथवाल दिल्ली निवासी ने आपदा पीड़ित कलावती देवी को 7100 और मुयाला गांव की अनिता देवी 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है।
इस मौके पर संघ के मंत्री दाता राम पूर्वाल उपाध्यक्ष संजय गुसाईं, रीना गुसाईं, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र गैरोला,राम चंद्र शाह, उपेंद्र मैठाणी, गोपेश्वर अन्थवाल, वीरेंद्र मोहन नगवान, राजेश कंडवाल, संगठन प्रवक्ता भगवती प्रसाद टमटा, हरीश रावत, अरविंद रतूड़ी, रेखा डंगवाल, विजय राज मियां, राजेश लेखवार, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, शांति प्रसाद गैरोला, ग्राम प्रधान बुद्धि देवी, दीपक श्रीयाल आदि लोग मौजूद रहे।