हरिद्वार:- आज दिनांक 07 अक्टूबर 2023 को राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी धीरज गर्व्याल से मिला। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया कि आपने एसोसिएशन की मांग का संज्ञान लेकर 12 अक्टूबर 2023 तक हरिद्वार जनपद के विद्यालयों का समय यथावत (ग्रीष्मकालीन) रखा।
जिलामंत्री दर्शन सिंह पँवार ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को पितृ विसर्जन अमावस्या है इस दिन हिंदू समाज अपने पितरों/ दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु श्राद्ध, तर्पण,पिंडदान, जलदान, ब्राह्मण भोज आदि कार्यक्रम करते हैं क्योंकि उस दिन अवकाश घोषित नहीं है जिस कारण अध्यापक एवं कर्मचारी अपने पितरों का उक्त कार्यक्रम शुभ व्यवस्थित रूप से संपादन नहीं कर पाएंगे।
अतः निवेदन किया कि दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को पितृ विसर्जन के पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित करने की कृपा कीजियेगा।
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला महामंत्री दर्शन सिंह पँवार, जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ,जिला संरक्षक अमरीश चौहान, बहादराबाद इकाई के ब्लॉक मंत्री चंद्रकांत बिष्ट, विजय राणा, विनेश चौहान सहित कई अध्यापक उपस्थित रहे।