घनसाली:- जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ाकेदार, तोली गांव निवासी पंकज सिंह रावत ने 29 अक्टूबर को चेन्नई से पास आउट होकर सी.डी.एस. (लेफ्टिनेंट) परीक्षा उतीर्ण कर सेना में अधिकारी बन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
वहीं पंकज सिंह रावत के अपने गांव तोली, थाती बूढ़ाकेदार पहुंचने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के के द्वारा उनका ढोल-नगाड़ों व फूल मालाएं पहना कर एवं मिठाई बांटकर भब्य स्वागत किया गया।
ग्राम प्रधान तोली रमेश जिरवाण ने बताया है कि पंकज रावत की बेसिक की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय तोली से एवं हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई 2014 में अजय भट्ट विद्या मंदिर चमियाला टिहरी गढ़वाल से एवं (स्नातक) एवं बीटेक 2019 में तमिलनाडु के वेल्लोर से हुई है।
वहीं सैन्य अधिकारी बने पंकज सिह रावत के पिता हरि भजन सिंह रावत एपको इंटरप्राइजेज कंसलटेंसी जम्मू कश्मीर में प्राइवेट कम्पनी में जॉब करते हैं, जबकि माता पूर्णा देवी आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकत्री के रूप में गांव में ही काम करती थी मगर 1 माह पूर्व ही आंगनबाड़ी से रिजाइन देकर वर्तमान में पंकज रावत की दोनो छोटी बहन की कॉलेज की पढ़ाई के लिए देहरादून शिफ्ट होना पड़ा।
जहां आज ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पढ़ाई के नाम पर गांव छोड़कर शहर की तरफ पलायन कर रहे हैं वही पंकज सिंह रावत ने अपनी बेसिक और इंटरमीडिएट की पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र से कर बूढ़ाकेदार क्षेत्र का पहला सी. डी. एस. अफसर बनकर गौरव हासिल कर किया है। जिस पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
वही पंकज सिंह रावत की इस उपलब्धि पर वर्तमान विधायक शक्ति लाल शाह, पूर्व विधायक भीम लाल आर्य सहित तमाम कई जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।