खुशखबरी:- अब आपके शहर घनसाली में खुल चुका है “ज्ञान कुंज कोचिंग सेंटर”, युवाओं को नही करना पड़ेगा बड़े शहरों का रुख।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल शिक्षा

घनसाली/चमियाला:- सरकारी नौकरी का सपना देख रहे घनसाली क्षेत्र के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति के चलते पीछे रह जाते हैं और देहरादून जैसे शहर में अपनी कोचिंग करने में असमर्थ है। अपने बेहतर भविष्य का सपना देख रहे घनसाली क्षेत्र के युवाओ के लिए अब आपके शहर घनसाली में पहली बार ज्ञान कुंज कोचिंग सेंटर खुल चुका है जिससे क्षेत्र के युवा कोचिंग लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर अपना भविष्य सुदृढ बना सकते है।

आपको बता दें कि घनसाली क्षेत्र के अधिकांश युवा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए श्रीनगर, देहरादून जैसे बड़े शहरों का रूख करते है जिससे गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के अधिकांश युवा परिवार की आर्थिक स्थिति के हिसाब से वहां के खर्च को उठाने में असमर्थ होते है जिससे उनकी प्रतिभाएं दब जाती है और वह सरकारी नौकरी से वंचित रह जाते है।

जी हां घनसाली क्षेत्र जे युवाओं को अब दूर शहर कोचिंग जाने की आवश्यकता नही होगी क्योंकि अब आपके अपने शहर घनसाली में भी ज्ञान कुंज कोचिंग सेंटर खुल चुका है .
जहाँ पर राज्य स्तरीय सभी सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से करवाई जा रही है।

ज्ञान कुंज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर जय प्रकाश (JP) ने बताया कि उन्हें इस क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय का अनुभव हो गया है। उन्होंने बताया कि कोचिंग सेंटर में उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल, SI, प्रवक्ता, LT, समूह-ग, UTET/CTET, समीक्षा अधिकारी, VDO/VPDO, इंडियन आर्मी, SSC GD, UKPSC, UKSSSC आदि सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से करवाई जाती है।
अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो एक बार अवश्य संपर्क करे।

पता: इंडेन गैस गोदाम, चमियाला रोड़ घनसाली, निकट HP पेट्रोल पंप घनसाली।
संपर्क:- 9634904028, 9456775496