घनसाली:- घनसाली वासियों के लिए खुशखबरी है अब आपके शहर घनसाली में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विगत कई वर्षो से अच्छी सेवाएं दे रहे स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक डॉ रमेश भट्ट के अथक प्रयासों से बड़े स्तर पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल खुलने जा रहा है।
आपको बता दें कि घनसाली विधानसभा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अत्यधिक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है जहां पर स्वास्थ्य के अभाव में आए दिन कई प्रसव पीड़ित माताएं, बहने एवं किसी दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति को उचित इलाज न मिलने पर रेफर किया जाता आ रहा है जिससे कई लोगों की समय पर इलाज न मिलने से मौत भी हो जाती है।
इसी को देखते हुए घनसाली निवासी डॉक्टर रमेश भट्ट द्वारा वर्षो पहले अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य के हाल देखकर कुछ करने का मन बनाया और अपने क्षेत्र के घनसाली बाजार मे स्मृति नर्सिंग होम नाम से क्लीनिक खोलकर लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे है।
डॉ भट्ट ने बातचीत में बताया कि लोग आज के युग मे पढ़ाई करके रोजी रोटी के चक्कर मे शहरों की ओर पलायन कर रहे है लेकिन हमारे द्वारा अपने क्षेत्र में रहकर क्षेत्र के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने का मन बनाया और आज विगत कई वर्षों से लोगों को सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आने वाली 15 जनवरी 2024 को बलूनी हॉस्पिटल, जोगीवाला, डा० यू.एस. बलूनी के सौजन्य से स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर को बड़े स्तर पर विस्तार किया जा रहा है जिसमे ओ.पी.डी., जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सर्जन, छाती रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, पैथोलोजी टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, ई. सी. जी., टी. एम. टी., फिजियोथैरेपी आदि शामिल है व आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए मुफ्त सुविधा उपलब्ध है।
जिसका उद्धघाटन स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत , क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण व विकासखंड प्रमुख वसुमती घनाता द्वारा किया जाएगा।
विशेष:- उद्घाटन अवसर पर मुफ्त सेवाएं
14 व 15 जनवरी 2024 (सभी प्रकार का इलाज व जांचे शामिल) सुबह 9 से दोपहर 2 तक
पता : निकट- सस्वती शिशु मंदिर, चमियाला रोड़, घनसाली