धर्मगंगा-बालगंगा नदी फिर से अपने उफान पर, बढ़ा जलस्तर।
घनसाली/चमियाला:- पहाड़ों में विगत दिनों से हो रही तेज बारिश से बालगंगा-धर्मगंगा नदी का जलस्तर फिर खतरे के निशान पर बह रहा है।
आपको बता दें कि टिहरी की घनसाली विधानसभा को आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। वहीं घनसाली के बूढ़ाकेदार स्थित धर्मगंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर है। धर्मगंगा नदी का पानी लोगो के घरों में घुसने लग गया है। वहीं बूढ़ाकेदार से कोटी,अगुंडा मोटरमार्ग का एक हिस्सा नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया है।
स्थानीय निवासी एवं बीजेपी मंडल महामंत्री चंद्रेश नाथ ने बताया कि धर्मगंगा का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। अगर नदी का जलस्तर इस तरह ही बढ़ता रहेगा तो बूढ़ाकेदार में हालात बिगड़ने की संभावना है। नदी का पानी बूढ़ाकेदार गांव और बाजार में आ सकता है। चंद्रेश ने बताया कि प्रशासन द्वारा लगाई गई सुरक्षा दीवार भी काफी जगह पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गई है। सुरक्षा के लिए बनाए गए सी सी भी बह गए हैं जबकि नदी दीवारों को तोड़ते हुए खेतों की और बहने लगी है। उन्होंने शासन प्रशासन से समय रहते उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया है जिससे आने वाले समय में किसी बड़े नुकसान या जनहानि से बचा जा सकता है।