दो सप्ताह से एसडीएम विहीन है घनसाली तहसील, जनसामान्य परेशान, आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में बढ़ी दिक्कतें।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

दो हफ्ते से एसडीएम विहीन है घनसाली तहसील, जनसामान्य परेशान, आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में बढ़ी दिक्कतें।

घनसाली:- घनसाली तहसील पिछले दो सप्ताह से उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विहीन है, जिसके कारण आम जनता को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और ग्रामीण दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। तहसील मुख्यालय में एसडीएम की अनुपस्थिति से न तो आवश्यक प्रमाण पत्र बन पा रहे हैं और न ही अन्य राजस्व कार्य समय पर निपट रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पीसीएस संदीप कुमार को घनसाली एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है लेकिन पिछले दो हफ्तों से तहसील कार्यालय नहीं पहुंचे, तहसील से पता करने पर पता चला कि एसडीएम जनपद चमोली आपदा व विधानसभा सत्र गैरसैण गए है। वहीं लोगों ने कहा की स्थाई एसडीएम की तैनाती न होने से लोगों को जन्म- मृत्यु, जाति, आय, निवास आदि प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कत आ रही है।

वहीं आपदा प्रभावित क्षेत्र होने के कारण आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। बरसात के इस दौर में अक्सर भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी समस्याएं आती रहती हैं, जिनके निस्तारण के लिए प्रशासनिक स्तर पर तुरंत निर्णय लेने की आवश्यकता होती है।

ग्रामीणों का कहना है कि घनसाली पहले से ही आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है। ऐसे में एसडीएम की गैरमौजूदगी जनता के लिए परेशानी का कारण बन रही है। प्रशासनिक कार्य ठप होने से न केवल आम लोग बल्कि तहसील स्तर पर सरकारी योजनाओं और राहत वितरण की प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है।

लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द घनसाली तहसील में स्थायी एसडीएम की नियुक्ति की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान हो सके और आपदा प्रबंधन के कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें।