घनसाली:- दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाथरूम में कैद गुलदार का हुआ सफल रेस्क्यू।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- प्रदेश भर में जंगली जानवरों और तेंदुए, गुलदार की खबरें अक्सर आएदिन देखने को मिलती हैं।

वहीं टिहरी जनपद में गुलदार का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया जहां पर कुत्ते का पीछा करते करते गुलदार भी कुत्ते के साथ बाथरूम में बंद हो गया और गनीमत रही कि कुत्ता भी जिंदा है।

आपको बता दें कि टिहरी जनपद के पोखाल रेंज स्थित घनसाली के पास थपला गांव में देर रात्रि 11: 30 बजे कुत्ते के शिकार में निकला गुलदार खुद ही पीछा करते करते वाशरूम में बंद हो गया और कुत्ते को छेड़ तक नहीं पाया, जबकि सुबह आनन फानन में पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का रेस्क्यू कर ग्रामीणों और विभाग ने चैन की सांस ली।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आएदिन कई बार गुलदार की धमक देखने को मिल रही थी जबकि इस गुलदार के भय से लोगों का रात्रि को बाहर निकलना भी मुश्किल हो रखा था।

वहीं पोखाल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हर्षराम उनियाल ने बताया कि वन कर्मचारियों और मीडिया के द्वारा सूचना मिलने पर सुबह 7 बजे हम लोग थापला गांव में पहुंच गए थे जबकि 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम, वन विभाग टीम और क्यूआरटी घनसाली ने गुलदार का सफल रेस्क्यू किया।
वहीं इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी पोखाल हर्षराम उनियाल, राजस्व उपनिरीक्षक दिनेश बहुगुणा, वन दरोगा सूरत सिंह नकोटी, रमेश दत्त कोठारी, वन आरक्षी गोपी सिंह गुसाईं, रीना भट्ट और QRT घनसाली के वन आरक्षी संजय डोभाल, विकास पंवार आदि लोग मौजूद रहे।