घनसाली:- महाविद्यालय को राजकीयकरण की मांग को लेकर छात्रों का धरना दूसरे दिन भी जारी, सकारात्मक कार्यवाही न होने पर चक्काजाम करने की दी चेतावनी।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज शिक्षा

घनसाली:- टिहरी जनपद के विधानसभा घनसाली का एकमात्र उच्च शिक्षण संस्थान बालगंगा महाविद्यालय के राजकीयकरण की मांग को लेकर बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया। छात्रों ने मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।

आपको बता दें कि बुधवार को बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं छात्रों ने नारेबाजी करते हुए महाबिद्यालय के मुख्य गेट पर धरना शुरू कर दिया था जो कि आज दूसरे दिन भी जारी रहा।

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के राजकीयकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष बिष्ट के नेतृत्व में छात्रसंघ पदाधिकारी धरने पर बैठे। छात्रों ने प्रबंध समिति पर छात्रों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, वर्षों से छात्र एवं शिक्षक कालेज को प्रबंधकीय व्यवस्था से हटाकर राजकीयकरण की मांग कर रहे है। उनकी मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कालेज के राजकीकरण क़ी घोषणा की थी लेकिन प्रबंधन समिति अपनी संस्तुति नही दे रही है। कई बार छात्रसंघ की ओर से प्रबंध समिति व प्रशासन को ज्ञापन दिया गया, लेकिन समिति सरकारी हाथों में देने को तैयार नहीं है तथा छात्रों को लगातार गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं व शिक्षकों का अभाव बना हुआ है लेकिन राजकीयकरण के बाद भवन व अन्य सुविधाओं में सुधार होगा।

छात्रसंघ अध्यक्ष ने मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही न होने पर चमियाला- घनसाली मोटरमार्ग पर चक्काजाम करने के साथ ही आमरण अनशन की चेतावनी दी है।