घनसाली:- बासर पट्टी के बटपुड़ में सात दिवसीय महायज्ञ संपन्न, भव्य मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब।
टिहरीगढ़वाल:- जनपद के बासर पट्टी स्थित खूबसूरत बुग्यालों के बीच बसे बटपुड़ सौड़ गांव में सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान और महायज्ञ का समापन धूमधाम से हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय जनता व दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भैरव देवता मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। परंपरा के अनुसार यहां हर तीसरे वर्ष भव्य मेला आयोजित होता है, जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ग्रामीण खेलों का भी आयोजन किया जाता है।
महायज्ञ के समापन अवसर पर आयोजित सभा में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक नेताओं ने अपनी बात रखी। कांग्रेस नेता दिनेश लाल ने कहा कि “बटपुड़ जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल हमारी धरोहर हैं, लेकिन दुख की बात है कि आज भी विकास की रोशनी यहां तक नहीं पहुंची। सरकार को चाहिए कि वह सड़क, स्वास्थ्य और संचार जैसी मूलभूत सुविधाएं यहां उपलब्ध कराए।”
वहीं भाजपा नेता विक्रम असवाल ने आश्वासन दिया कि “जल्द ही बटपुड़ जैसे खूबसूरत और धार्मिक महत्व वाले स्थलों को विकसित कर पर्यटन के नक्शे पर जोड़ा जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और यह स्थल देशभर में पहचान बनाएगा।”
महायज्ञ के दौरान पंडित ओमप्रकाश व्यास ने भैरव देवता की महिमा और क्षेत्र की धार्मिक परंपरा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भैरव देवता लोक आस्था के प्रतीक हैं और पीढ़ियों से यहां के लोग उनकी पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करते आए हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय निवासी, महिला मंगल दल, युवा मंडल और ग्रामीण प्रतिनिधि मौजूद रहे। पूरे आयोजन में लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली और गांव की एकता और आस्था का अद्भुत संगम दिखाई दिया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को जीवंत करने वाला उत्सव भी सिद्ध हुआ।