रिपोर्ट:-पंकज भट्ट, घनसाली
घनसाली:- देश विदेशों में गरीबों और असहाय लोगों की मदद के लिए प्रसिद्ध हंस फाउंडेशन ने टिहरी जनपद के सीमांत बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भगवान बूढाकेदार धाम में माता मंगला जी के जन्मोत्सव पर रुद्राभिषेक व पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। और माता मंगला के जन्मदिवस पर क्षेत्र में वृद्धजनों और विकलांगों को छाते और छड़ी बांटने का कार्य किया ।
इस अवसर पर टिहरी जनपद से हंस फाउंडेशन के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार बर्त्वाल ने कहा कि विगत कई वर्षों से हंस फाउंडेशन टिहरी जनपद और घनसाली के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गरीबों और असहाय लोगों की मदद करने में लगा है जिसके लिए संस्था के संस्थापक मंगला माता जी व पूज्य भोले जी महाराज का धन्यवाद करते हैं।
वहीं केदार बर्त्वाल ने कहा कि घनसाली में सोलर लाइट, कंबल, कोरोना काल में गरीबों को राशन किट, मास्क सेनिटाइजर आदि कई चीजों को बांट चुके हैं जबकि हंस फाउंडेशन की मदद से घनसाली विधानसभा में एक एम्बुलेंस भी मिली है ।
इस अवसर पर भगवान बूढाकेदार से माता जी की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की गई। इस अवसर मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, कनकपाल बांगारी , राजेंद्र सजवाण, सुशील सेमवाल, दीपक डिमरी, ग्राम प्रधान सनोप राणा आदि लोग उपस्थित रहे।