टिहरी/घनसाली:- घनसाली बाजार में तीन माह का निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण व इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा व अंग्रेजी का ज्ञान देना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सेवायोजना अधिकारी विनायक श्रीवास्तव व राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय प्रवक्ता कमलनयन रतूड़ी व वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल मियां ने किया।
आपको बता दें कि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक व कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल की ओर से अपने निजी संसाधनों से घनसाली बाजार में युवाओं को यह निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे पूर्व भी चंद्रमोहन नौटियाल ने युवाओं से कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई, जिसके बाद कई छात्र पटवारी, पुलिस, बीडीओ व सेना में कार्यरत हैं।
वहीं विनायक श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण का लाभ लेने को कहा। साथ ही चंद्रमोहन नौटियाल की इस पहल को युवाओं के हित में बताया। अधिवक्ता राजपाल मियां ने युवाओं को विधिक कानून की जानकारी दी।
इस मौके पर राजेंद्र सजवाण, उपेंद्र मैठाणी, राजेश कंडवाल, धन सिंह कंडारी, मनोज असवाल आदि मौजूद थे।