घनसाली:- थाना क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत पौखाल निवासी एक युवक के द्वारा नाबालिक लड़की के साथ पिछले कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा था और पीड़िता के ऊपर मामले को दबाने के लिये फिरौती मांगने का दबाव बना रहा था परेशान परिजनों ने युवक की शिकायत पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है।जिसे कल सीजीएम कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा।
मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना चंबा को सौंपी गई है। बीते रोज पुलिस थाना क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत पट्टी कोटि फैगुल के ग्राम पौखाल निवासी अजय भंडारी पुत्र विशन सिंह(36) पौखाल मार्केट में एक मोबाइल की दुकान चलाता है। जहां उसने एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को अपने प्रेमजाल में फसा कर उस के साथ कई बार दुष्कर्म किया है। बार-बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने उसे टॉर्चर करना शुरू कर दिया था जिससे परेशान नाबालिक ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की आपबीती अपनी मां को बताई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई । जिसके बाद लड़की के पिता ने शुक्रवार को अभियुक्त के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसमें लड़की के पिता ने बताया कि युवक मेरी लड़की को पिछले कई महीनो से ब्लैकमेल कर उस के साथ कई बार दुष्कर्म करता आ रहा था, मामले को शांत करने के एवज में परिजनों से फिरौती की रूप में पैसे की मांग कर रहा था। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी के द्वारा मेरी लड़की की फर्जी फेसबुक आइडी बना कर उस की आपत्तिजनक फोटोग्राफ भी फेसबुक में डाली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को ही पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ 376,385,5/6,13/14,17/18, पोक्सो एक्ट और 66बी आइटी एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था और आरोपित को पुलिस थाने बुला लिया था पूछताछ के बाद आज शनिवार को पुलिस ने आरोपी युवक को घोंटी पुल, घनसाली से गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष शिव मोहन शाह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य कई धाराओं में शुक्रवार को ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है कल सीजीेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा उक्त मामले की विवेचना पुलिस थाना प्रभारी चंबा के द्वारा कि जा रही है।