रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल
घनसाली:- घनसाली विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा, कांग्रेस से बागी हुए दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों की नीद उड़ा रखी हैं हालांकि अभी तक इस सीट पर आज तक कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में जीत हासिल नहीं कर पाया है। लेकिन इस बार के चुनाव में यदि कोई निर्दलीय उम्मीदवार विधायक सीट पर काबिज होता है तो यह चौकाने वाली बात होगी।
आपको बता दें कि घनसाली विधानसभा के आरक्षित सीट होने पर इस बार घनसाली विधानसभा से सात उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। जिसमें से यूकेडी,आप पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों को मिला कर तीन अन्य निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। लेकिन बीजेपी कांग्रेस से बागी हुए दर्शनलाल आर्य और भीम लाल आर्य ने निर्दलीय चुनावी ताल ठोक कर दोनों राष्ट्रीय दलो की नीद उड़ा रखी है।
चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे दर्शनलाल आर्य ने कोरोंना काल में लोगों की मदद करने के भरोसे को लेकर पिछले वर्ष से अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। आर्थिक रूप से मजबूत माने जाने वाले दर्शन लाल आर्य उसी दम पर बीजेपी से बागी हो कर चुनाव मैदान में उतरे है।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से बागी हुए तेज तर्रार बयानों से चर्चा में रहने वाले भीम लाल आर्य ने भी चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक कर दोनों राष्ट्रीय दलों की नीद उड़ा रखी है। इस बार घनसाली विधान सभा चुनाव में यह पहला मौका है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या घनसाली विधानसभा सीट पर कोई निर्दलीय बाजी मरता है या गेंद राष्ट्रीय पार्टी के पाले में जाती है।