घनसाली:- सड़क के अभाव में गर्भवती महिला ने रास्ते में दिया नवजात को जन्म, विकास के दावों की खुली पोल।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- एक तरफ जहाँ प्रदेश सरकार विकास के लाख दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों से पलायन भी अपने चरम पर है, लेकिन सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जबकि सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए लोग आज तरस रहे हैं।

जी हाँ, सरकार के इन्ही दावों की पोल खोलता टिहरी जनपद का सीमांत घनसाली विधानसभा क्षेत्र का बछड़गांव जहां के ग्रामीण आज भी भाजपा के द्वारा किये गए चुनावी वादों के रूप में विकास का इंतजार करते-करते थक गए है और आज भी सड़क के अभाव में गर्भवती महिलाओं को बीच रास्ते में ही बच्चे को जन्म देना पड़ रहा है।

मामला टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील स्थित बासर पट्टी का है जहां ग्राम पंचायत भल्डगांव के राजस्व ग्राम बछड़गांव में मंगलवार को प्रियंका देवी पत्नी महादेव प्रसाद सेमवाल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में सकुशल नवजात को जन्म दिया है ।
ग्रामीण खुशीराम सेमवाल ने बताया कि गांव से सड़क तक पहुंचने में दो घंटे से अधिक का समय लग जाता है जबकि गर्भवती महिलाओं को सड़क तक पहुंचाने में इस से भी अधिक समय लग जाता है, वहीं उन्होंने कहा कि प्रियंका देवी पहली महिला नहीं है बल्कि आज तक कई महिलाओं ने सरकार की अनदेखी के कारण बीच रास्ते में बच्चों को जन्म दिया है।

वहीं ग्राम प्रधान गुड्डी देवी ने बताया कि विगत कई वर्षों से बछड़गांव के लिए मोटर मार्ग के लिए संघर्षरत है लेकिन सरकार और विभाग ढुलमुल रवैया अपना रहा है जबकि विभाग द्वारा उचित जवाब नहीं मिल पाता है।

क्या कहते हैं अधिकारी:-
गडारा-बछड़गांव मोटर मार्ग निर्माण को लेकर सहायक अभियंता मन्नु सिंह ने बताया कि पिछले हफ्ते ही मोटर मार्ग का रेखांकित पास हुआ है जबकि तत्काल फोरेस्ट को भेजा जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

वहीं बछड़गांव के ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर आजकल विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन बीजेपी मंडल अध्यक्ष गिरीश नौटियाल का एक विडियो भी खूब वायरल किया गया है जिसमें पूर्व मंडल अध्यक्ष गांव की जनता को आश्वासन व वचन दे रहे हैं कि विधायक जी के चुनाव जीतने के बाद मैं आपके साथ विधायक जी के पास जाऊंगा और तुरंत रोड़ की घोषणा करवाऊंगा। अगर चुनाव जितने के छः महीने के अंदर यहां सड़क नहीं पहुंची तो सभी लोग मेरे घर पर धरना देने पहुंच जाना और मेरा जुलूस निकलना।

देखिए वीडियो