घनसाली:- घनसाली पुलिस ने 14 बोतल शराब व 24 कैन बीयर के साथ स्कूटी चालक को किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घानसाली:- आगामी लोक सभा चुनाव 2024 हेतु लागू आदर्श आचार संहिता के दृष्ठिगत जनपद टिहरी गढवाल में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट प्रवेक्षण में थाना घनसाली पुलिस द्वारा रविवार को घनसाली-घुत्तू रोड़ पर जुन्दाणा पट्टी भिलंग में चैकिंग के दौरान अभियुक्त राहुल सिंह चौहान को 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ब्लैन्डर्स प्राईड व 24 केन बियर मय वाहन (स्कूटी) के साथ गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने और क्षेत्रीय लोगों के तमाम अवैध रूप से शराब बिक्री को लेकर शिकायतें की गई थी, जिसे लेकर विगत दिनों से थाना घनसाली पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं रविवार को घनसाली-घुत्तू रोड़ पर घनसाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं।

इस दौरान पुलिस टीम में अ०उ०नि० भाष्कर, राजीव कुमार, शुभकरणपाल, सचिन अहलावत आदि शामिल रहे।