घनसाली:- राज्य स्थापना दिवस पर सारथी संगठन घुत्तू भिलंग द्वारा आयोजित किया गया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सारथी संगठन घुत्तू भिलंग द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग 9th से 12th) नवजीवन इंटर कालेज घुत्तू में संपन्न हुई।
जिसमें राजकीय इंटर कालेज कुमशिला, राजकीय इंटर कालेज धोपडधार, नवजीवन आश्रम इंटर कालेज घुत्तू, जनताहाई स्कूल बुगिलाधार, जगदम्बा मठियाणा संस्कृत विद्यालय घुत्तू के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय इंटर कालेज धोपडधार के छात्र अतुल शाह, द्वितीय स्थान नवजीवन आश्रम इंटर कालेज घुत्तू के छात्र नवनीत पैन्यूली तथा तृतीय स्थान राजकीय इंटर कालेज धोपडधार के छात्र धर्मेन्द्र मैठाणी ने प्राप्त किया।
पांच अन्य छात्र-छात्राओं आशुतोष रौथान, जितेंद्र सिंह बड़ौनी, अनमोल तिवारी, विनीता रौतेला और सुष्मिता को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता नवजीवन आश्रम इंटर कालेज घुत्तू के प्रधानाचार्य नारायण लाल शाह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को याद भी किया।
वहीं इस अवसर पर सीआरसी विक्रम लाल शाह, विजय बहादुर, प्रीतम सिंह राणा ,कमल नयन सैमल्टी, विद्यालय के उप प्रबंधक रतन मणि भट्ट, अभिभावक संघ के अध्यक्ष शिव सिंह रौथान,ज्येष्ठ प्रमुख राजेंद्र गुसाईं, सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह राणा, राजेंद्र चौहान,भजन रावत और सारथी संगठन के अध्यक्ष पवन सिंह पंवार अपनी समस्त टीम के साथ उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रजनीश पैन्यूली ने किया।
अंत में सारथी संगठन के अध्यक्ष पवन सिंह पंवार ने उत्तराखंड के शहीद आंदोलनकारियों पर प्रकाश डाला और सभी का आभार व्यक्त किया।