घनसाली:- पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखें तो अभी मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि आज सुबह भारी बारिश के चलते विकासखंड भिलंगना के घुत्तू रोड पर पोखार से आगे ग्राम ज्यूंदाना में भारी बरसात के चलते छानी (गौशाला) में मालवा आने से एक बैल दब गया है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष घनसाली ने तत्काल पुलिस टीम के साथ थाने से ग्राम ज्यूंदाना को रवाना हुए। मौके पर देखा तो एक बैल छानी में बरसात के मलवे से दबा है। छानी एवं बैल मालिक किशनलाल पुत्र थेपडू निवासी ग्राम ज्यूंदाना पट्टी भिलंगना तहसील/थाना घनसाली जिला टिहरी गढ़वाल मौके पर मौजूद थे। अग्रिम कार्यवाही हेतु तहसील की टीम मौके पर पहुंची। पशुपालन विभाग को अवगत करा दिया गया है। छानी के ऊपर मलवा आने से क्षति ग्रस्त हुई है। जिसमे बैल दब कर मर चुका था । स्थानीय प्रशासन एवं पशुपालन विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अन्य कोई जन हानि नहीं हुई है।
वहीं डॉ0 डी0 एस मोल्फा ने बताया कि ज्यूंदाना में ग्रामीण की एक गौशाला में एक बैल के दबने की सूचना पुलिस प्रशासन के द्वारा दी गई थी, जिसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को दे दी गई है।