घनसाली:- टिहरी जनपद के विकासखंड भिलंगना में मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का राजकीय इंटर कालेज घुमेटिधार में आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम मैच सनसाइन स्कूल घनसाली एवं कॉन्वेंट स्कूल घनसाली के बीच खेला गया। इस मैच में सनसाइन स्कूल विजयी रहा। प्रथम सेमीफाइनल मैच घुमेटिधार (ए) एवं चमियाला के बीच खेला गया। द्वितीय सेमीफाइनल मैच सरस्वती सैंण एवं घुमेटिधार के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला चमियाला एवं घुमेटिधार के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में चमियाला विजयी रहा एवं घुमेटिधार उपविजयी रहा।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विजेता एवं विजेता रहे टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वहीं प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद पैन्यूली प्रधानाध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोना एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटिधार हेमलता चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा संबोधन में कहा गया कि हमें मेजर ध्यानचंद के जीवन से खेलों के प्रति जुनून एवं संघर्ष की प्रेरणा लेनी चाहिए।
वहीं ब्लॉक समन्वयक उपेन्द्र मैठाणी द्वारा भिलंगना ब्लॉक जैसे दूरस्थ क्षेत्र में इस प्रतियोगिता को देने हेतु जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक उपेन्द्र मैठाणी, सह समन्वयक जसपाल सिंह मियां, सूर्यपाल सिंह चौहान, कमलेश्वर नौटियाल, जयवीर सिंह रौथाण, गोपेश्वर अंथवाल, संजय गुसाईं आदि व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।