घनसाली:- निर्माणाधीन शौचालय पिट के अंदर गिरने से फसे गौवंश को गौभक्तों द्वारा किया गया सकुशल रेस्क्यू।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- भिलंगना विकासखंड के ग्राम पंचायत सेंदूल के ग्राम केमरा में निर्माणाधीन शौचालय पिट के अंदर गिरे गोवंश को गौ भक्तों द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया गया।

आपको बता दें कि ग्राम केमरा में चमियाला-घनसाली मोटर मार्ग पर डॉ0 भीमराव अंबेडकर छात्रावास के पास कुछ गोवंश जंगल में घास चर रहे थे। जिनमें उनके साथ से एक गाय का बच्चा गंगा दास के निर्माणाधीन शौचालय पिट का ढक्कन खुला होने के कारण उसके अंदर गिर गया और वहीं फंस गया। उक्त मकान में कोई निवास न करने के कारण पता नही लग पाया। जिसका पता शाम को रोड़ पर घूमने आए केमरा के ग्रामीणों को तब लगा जब गाय का बच्चा आवाज कर रहा था तो उनके द्वारा इधर उधर देखने पर पता किया गया तो गाय का बच्चा पिट के अंदर गिरा मिला।
गांव के गौ भक्तों द्वारा कहीं से रस्सी आदि का इंतजाम कर किसी तरह गाय के बछड़े को पिट से बाहर निकाला गया। जो कि एकदम स्वस्थ है।

गौवंश के सफल रेस्क्यू करने वालों में अनीत पोखरियाल, धर्म सिंह चौहान, अमित चौहान, राजेन्द्र चंद आदि गौ भक्त मौजूद थे।